पालिका के वार्ड नम्बर चार के वासी नलों से आ रहे दुषित पानी पीने को है मजबूर।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नम्बर चार के निवासी दुषित पेयजल आपूर्ति होने से गंदा पानी पीने को है मजबूर। भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष संगीता त्रिपाठी ने बताया कि कोई कोई सुनने वाले नहीं है, नगर पालिका चेयरमैन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है
वार्ड 4 की जनता गटर का पानी पीने को मजबूर है,
वार्ड वासी नलों में आ रहे गट्टर का पानी पीने को मजबूर, कांग्रेस के बोर्ड में नही हो रही क्षैत्र वासियों की सुनवाई । त्रिपाठी ने बताया कि करीब एक महीने से घरों में नलों में आ रहा हैं गट्टर का पानी, गन्दा पानी पीने से क्षेत्र वासी हो रहे हैं बीमार, नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है, और चेयरमैन नहीं ले रहे हैं, जनता की सुध, वार्ड वासी पालिका चेयरमैन को फोन किया जाता हैं कि वो फ़ोन ही नहीं उठाते हैं, वार्ड की जनता गन्दा गटर का पानी पीने को मजबूर है। वार्ड वासी की सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा।
पालिका के वार्ड नम्बर चार के वासी नलों से आ रहे दुषित पानी पीने को है मजबूर।
Leave a comment
Leave a comment