सात दिवसीय गैर आवासीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी- में ब्लॉक हुरडा का रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा सात दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन हुआ ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – हुरडा केआरपी रामकिशन कुमावत, देवेंद्र जोशी, उप प्रधानाचार्य -खेजड़ी कृष्ण पाल सिंह राठौड़, उप प्रधानाचार्य- बडला गोपाल लाल भील, अध्यापक सूर्य प्रकाश पाराशर राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय- हुरडा रहे। संस्था प्रधान सुरेश कुमार रेसावल ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत सत्कार किया शिविर प्रभारी कृष्ण पाल सिंह राठौड़ एवं गोपाल लाल भील ने अपने उद्बोधन मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता,महिला जागरूकता, इसकी उपयोगिता के बारे में बताया साथ ही रामकिशन कुमावत ने संस्कार व वर्तमान परिपेक्ष में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने कीआवश्यकता बताई। आत्मरक्षा दक्ष प्रशिक्षक रेखा यादव शारीरिक शिक्षिका -गागेड़ा ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बारे में सामान्य जानकारी दी इस शिविर में उच्च माध्यमिक उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के महिला -पुरुषशारीरिक शिक्षको व अध्यापको कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया की जानकारी दी दक्ष प्रशिक्षक के रूप में ज्योति वर्मा, ममता सिंण्डोलिया, शीतल सिंह ने अपनी सेवाए दे रहे हैं ।संस्था अध्यापक कमल शर्मा, अध्यापिका संतोष देवी, सावित्री शर्मा, नंदिनी सेन ने शिविर व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान किया ।
सात दिवसीय गैर आवासीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू। =====
Leave a comment
Leave a comment