क्षेत्र में दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश से शहर में जगह जगह भरा पानी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश से मौसम में गिरावट देखी गई। आमजन को उमस व गर्मी से राहत मिली। वही किसानों की फसलों के लिए बारिश अमृत के समान है। मक्का, मूंग, उडद, सब्जीयो की फसलों में बारिश से फायदा होगा। वही शहरी क्षेत्रों में बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया, आवासीय कोलोनियों में पानी की निकासी सही नहीं होने से जगह जगह पानी जमा हो गया व सड़कों पर नालीयो का गंदा पानी फैल गया। शहरी के बस स्टैंड, बालिका विद्यालय के सामने, रेलवे अंडर ब्रिज, कब्रिस्तान के बाहर, संभव होन्डा शोरूम, शनि मंदिर की गली में बारिश का पानी जमा हो गया तथा हुरड़ा रोड़ कृष्णा कोलोनी, चित्रकुटनगर, सहित कोलोनी में शहर से निकलने वाले बारिश का पानी जमा होने से आवासीय घरों के चारों तरफ पानी भर जाने से लोग काफी परेशान हो रहे हैं।