सिख समाज ने विधार्थियो को पोषाहार हेतु स्टील की थालीयां प्रदान की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सिख समाज बिजयनगर द्वारा सहज सेवा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलादांता न्यारा में विद्यार्थियों के पोषाहार में योगदान हेतु 56 स्टील की थाली वितरित की गई। इस अवसर पर ग्रन्थी बिजयनगर अमरजीत सिंह ने अरदास कर इस सेवा की शुरुवात की और इस सेवा में सिख समाज पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा,रमेश चंद्र शर्मा, मनदीप सिंह, तरनदीप सिंह , कुलदीप सिंह शेखावत ,रवि राजपुरोहित, संदेश मेवाड़ा, आलोक पवार ,राजवीर सिंह राठौड़ ,राजन सिंह टुटेजा, टीकम सुराणा ,अंकित दाधीच, दिनेश वर्मा अपना योगदान दे रहे हैं! तरनदीप सिंह टुटेजा ने बताया कि यह सेवा अनवरत जारी रहेगी !
सिख समाज ने विधार्थियो को पोषाहार हेतु स्टील की थालीयां प्रदान की।
Leave a comment
Leave a comment