उपखंड कार्यालय में एसडीएम चौहान ने जनसुनवाई की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने उपखंड कार्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई की। जनसुनवाई में शिकायतें लेकर पहुंचे परिवादी की समस्याएं सुनकर एसडीएम चौहान ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में पालिका वार्ड आठ के पार्षद महादेव जाट ने भी जोरावरपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर तारबंदी करवाने की मांग की गई। विदित है कि पार्षद जाट उक्त समस्या के समाधान हेतु कई दिनों तक धरने पर भी बैठे थे। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि मौजूद थे।