भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहे पर मुख्य सड़क के बीचों बीच सड़क धस जाने से हुआ 5 फीट चौड़ा 5 फीट गहरा खड्डा
सीवरेंज के पाइप में हो रहे पानी के लीकेज के कारण हुआ जानलेवा खड्डा
भीलवाड़ा 9 अगस्त भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहे की मुख्य सड़क पर अचानक सड़क धस जाने से 5 फीट बाई 5 फीट का लगभग 4 फीट गहरा बहुत बड़ा खड़ा हो गया आस पास अफरातफरी का माहौल हो गया जान माल का नुकसान नहीं हुआ इसकी सूचना मिलते ही राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी मौके पर पहुंचे ओर तुरंत सिवरेज के अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर इस भयंकर जानलेवा खड्डे को दिखाते हुए तुरंत जेसीबी डंपर बुलाकर हाथों हाथ उस खड्डे को चारों तरफ से 8 फीट गुना 8 फीट चौड़ा कर गिट्टी और क्रेशर डस्ट से खड्डा भराया
इस दौरान शहर कोतवाली थानेदार थाना अधिकारी राजपालसिंह नगर परिषद अधिशासी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती सीवरेज कंपनी के सूर्यप्रताप सहित कई अधिकारी मौके पर थे
भीलवाड़ा शहर के बडला चौराहे पर मुख्य सड़क के बीचों बीच सड़क धस जाने से हुआ 5 फीट चौड़ा 5 फीट गहरा खड्डा
Leave a comment
Leave a comment