भाविप द्वारा 50 बालिकाओं को बारिश से बचाव हेतु छाते वितरित किये।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा स्वर्गीय रामेश्वर लाल डाड की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की हुरडा अध्यनरत बालिकाओं को बारिश व गर्मी से बचाव हेतु छाते वितरित किए गए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रह रही कक्षा 9 से 12 की छात्राएं हुरडा लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर अध्ययन करने जाती है । बारिश एवं गर्मी में बिना छाते के बालिकाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसे ध्यान में रख भारत विकास परिषद द्वारा 50 छाते बालिकाओं को उपलब्ध कराए गए।
इस दौरान परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, किशोर राजपाल, संपत व्यास, कैलाश चंद्र लड्ढा, बाबूलाल टेलर,बुद्धि प्रकाश शर्मा, शिवदयाल डाड , दिनेश छतवानी, संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा,एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लक्षकार ,मीनाक्षी भाटिया, मधु कलवार आदि मौजूद थे ।
आवासीय विद्यालय प्रभारी ने इसे अत्यंत आवश्यक सामग्री बताते हुए परिषद का आभार ज्ञापित किया।
भाविप द्वारा 50 बालिकाओं को बारिश से बचाव हेतु छाते वितरित किये। ======
Leave a comment
Leave a comment