घर घर तिरंगा का शुभारंभ एमएलए लालाराम बैरवा करेंगे।
शाहपुरा
राष्ट्र का गौरव हर भारतीय का अभिमान” घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा” लगा कर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है।
15 अगस्त आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है।
इस अभियान का शुभारंभ 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे, विधायक लालाराम बैरवा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। देव खेड़ा गांव के बसन्त वैष्णव ने बताया की
14 अगस्त महान क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ की पुण्य तिथि है।
क्रांतिकारी गांव देवखेड़ा बारहठ वीरों की जन्म भूमि रही हे।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने क्रांतिकारी गांव देवखेड़ा को “मेरा गांव मेरी धरोहर” में शामिल किया है।
देश के 80 गावो में शाहपुरा,भीलवाड़ा का एक मात्र क्रांतिकारी गांव देवखेड़ा का चयन करना हमारे लिए गौरव की बात है।
राजस्थान में शस्त्र क्रांति की अलख जगाने वाले नेतृत्व करने वाले क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ की जन्म स्थली पर शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा का समस्त ग्राम वासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।