*‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत घर-घर फहराएं तिरंगा’*
*जिला कलक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक, ब्लॉक स्तर तक दिए निर्दश*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्सव का माहौल बने और गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
सोमवार को जिला कलक्टर श्री शेखावत ने ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि अभियान के तहत जिले भर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेलों का आयोजन किया जाएगा।
ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने अधिकारियों को अभियान की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने तिरंगा रैली में बाइक, कार एवं साइकिल के साथ ही ग्रामीण स्थानों पर ट्रेक्टर शामिल करने तथा कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था मौसम को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कार्यक्रमों में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। अभियान के सफल आयोजन के लिए उन्होंने विभागवार दायित्व निर्धारित करने तथा जिला एवं ब्लॉक पर संपादित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य संपादन के निर्देश दिए।
शाहपुरा ज़िले में आमजन ज़िला स्तर से ग्राम स्तर तक बढ़ चढ़कर हर घर तिरंगा अभियान में भाग ले रहे है | ज़िले में हर घर तिरंगा अभियान में विभिन्न स्तरों पर वाहन रैलीयां निकाली जा रही है , ज़िले के 1192 विद्यालयों के 1 लाख 10 हज़ार से अधिक विद्यार्थीयो ने तिरंगा रैली में भाग लिया इसी के साथ ज़िला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्व सैनिकों सहित स्काउट गाइड रैली तथा महिला सशक्त देश सशक्त एवं महिला पढ़ेगी – सोच आगे बढ़ेगी की थीम पर महिला तिरंगा रैली का भी आयोजन किया जाएगा |
बैठक के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने सभी डीएलओ को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलवाई तथा देश को पूर्णतः नशा मुक्त बनाने के संबंध मे अपना बहुमूल्य योगदान देने का आह्वान किया |
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुनील पुनिया सहित सहित ज़िले के समास एसडीएम तथा सभी स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।