राजकीय विद्यालय में सामूहिक तिरंगा यात्रा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सामूहिक तिरंगा यात्रा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा प्रतिज्ञा एवं तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। ब्लॉक कार्यालय हुरडा से संदर्भ व्यक्ति रामकिशन कुमावत एवं देवेंद्र देव जोशी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए 10 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को याद करने एवं युवाओं में शहीदों के प्रति और राष्ट्र के प्रति देशभक्ति व सम्मान पैदा करने की भावना जागृत हो । प्रधानाध्यापक राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक को अपने घर पर तिरंगा फहराना है साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास, तिरंगा का अर्थ और राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान आदि के बारे में बताया गया । इस दौरान अध्यापक शीला मौर्य, देवदत्त पारीक, रामकिशन बेरवा,कविता, रेनू, प्रीति अभिषेक , संजय आनंद आदि मौजूद थे l
राजकीय विद्यालय में सामूहिक तिरंगा यात्रा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। ====
Leave a comment
Leave a comment