*बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 18 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवश्यक एवं सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है। अल्प संख्यक हिन्दुओं के विरूद्ध साजिश कर असहनीय अत्याचार किये जा रहे है। हिन्दुओं का नरसंहार किया जा रहा है एवं हिन्दु महिलाओं व बच्चियों के साथ अमानवीय कृत्य किये जा रहे है। इन कृत्यों के विडियो बनाकर उन्हें सोशल मिडिया पर डाला जा रहा है। अनेक हिन्दु मंदिरों में तोड़ फोड़ की जा रही है तथा हिंदुओं के मकानो को आग के हवाले कर दिया गया है।
बांग्लादेश में हिन्दुओ के साथ किये जा रहे ऐसे अमानवीय कृत्यों से भारत के हिन्दुओ में आक्रोश व्याप्त है। बांग्लादेश का अल्पसंख्यक हिन्दु बड़ी आस से भारत की तरफ देख रहा है। हमारे हिन्दु भाई-बहनों की सुरक्षा हर हाल में हमें सुनिश्चित करनी होगी। देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजा जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक एवं सख्त कदम उठाए। भारत में सीएए को जल्द लागू करते हुए हमारे हिन्दु भाई-बहनों को भारत में आने की स्वीकृति प्रदान करने व नागरीकता प्रदान करने की पहल करनी चाहिए। साथ ही देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरन्त भारत से बाहर निकालना चाहिए।