आयुर्वेदिक शिविर में परिषद सदस्यों ने किया ग्रामीणों को प्रेरित, शिविर में 70 लाभान्वित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भोजरास में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित आयुर्वेदिक शिविर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवं आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर भोजरास में आयोजित हुआ । परिषद सदस्यों द्वारा शिविर में आये अतिथियों का तिलक व ओपरना पहनाकर स्वागत किया गया।शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्ग व्यक्तियों व महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। साथ ही संबंधित बीमारियों के रोग उपचार के लिए दवाई दी गई। शिविर प्रभारी सुनील कनोडिया द्वारा ब्लड शुगर हीमोग्लोबिन, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों की जांच की व आयुर्वेदिक कंपोडर साहब कृष्ण कांत शर्मा द्वारा निशुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में 70 व्यक्तियों की जांच की गई ।आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सदस्य पुष्पेंद्र जाट व सुनीता जाट ने शिविर में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर भाविप शाखा भोजरास के वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक कुमार अजमेरा, ओमप्रकाश चौहान, राजवीर गहलोत, कैलाश खाती, भूपेंद्र गहलोत, प्यारा बैरवा आदि परिषद सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।
आयुर्वेदिक शिविर में परिषद सदस्यों ने किया ग्रामीणों को प्रेरित, शिविर में 70 लाभान्वित।
Leave a comment
Leave a comment