राधा कृष्ण मंदिर कमला विहार में पौष बड़ा महोत्सव
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
राधा कृष्ण मंदिर कमला विहार में पौष बड़ा महोत्सव राधा महिला मंडल द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी सत्यप्रभा सोमानी ने बताया कि राधा कृष्ण के मधुर भजनों के साथ पकौड़ी और खीरान का भोग ठाकुर जी को लगाया गया। मुख्य भजन वक्ता बंटी राठी, ललिता राठी, पार्वती पटवारी ,सुनंदा शर्मा, मंजू पारीक और सारिका शर्मा रही। इस अवसर पर पूजा सोमानी, आभा सोमानी, प्रीति राका, पुष्पेन्द्र शर्मा, शिल्पा बसेर, आशा मूंदड़ा , लीला चेचानी सहित राधा मंडल की सभी सदस्याएं मौजूद रहीं।