संगठन में ही शक्ति है,,,, राष्ट्रीय प्रवक्ता तिवारी
(गंगापुर के गिरडिया में हिंदू सम्मेलन आयोजित)
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
प्रखंड के गिरडिया खंड में विश्व हिंदू परिषद सृष्टिपूर्ति समापन कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन गिरिडीया में किया गया । विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री विजय ओझा व जिला मंत्री राजेश जीनगर ने बताया की विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी गिरडिया गांव मे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर युवाओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ स्वागत कर सभा स्थल पहुंचे। सभा का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलित करके हुआ। मुख्य वक्ता तिवारी ने वर्तमान परिपेक्ष में हिंदुओं को संगठित रहने का आव्हान करते हुए कहा कि भारत में जहां-जहां हिंदू घट रहा है वहां पर अलगाववादी शक्तियों बढ़ रही है। इसलिए हमें संगठित रहना चाहिए ।बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं वह बंद होने चाहिए महंत श्री संतदाश जी त्यागी सभा को आशीवचन कहते हुए कहा की हमें अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही हिंदू सनातन संस्कृति का पाठ पढ़ना चाहिए शास्त्रों का ज्ञान होना जरूरी है साथ ही शस्त्र का भी ज्ञान बहुत जरूरी है। धर्म सभा के पश्चात बालिकाओं और बालकों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जगदीश झवर, विद्या प्रसाद जोशी, शोभा लाल जीनगर, सुनील जोशी, घनश्याम राठौड़, सुनील तिवारी,शुभम शर्मा, रुपेश माली,पुष्पराज प्रजापत,कन्हैयालाल माली , भानु जैन,शंकर लाल गाडरी, संजय सोनी ,हरिशंकर जाट, घीसु वैष्णव, संजय शर्मा ,विनोद जाट, मदन जाट, रतन शर्मा ,ख्याली लाल साहू, महावीर टेलर, अमित तिवारी, शंकर लाल साहू ,किशन सुथार, पूरणमल गाडरी ,बबलू कुमार शर्मा, कैलाश जाट,
प्रवीण दाधीच सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और महिलाए उपस्थिति रही।