
श्रीजी के मन्दिर मे मनाया जन्माष्टमी कृष्ण जन्मोत्सव
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
श्रीजी के मन्दिर मे मनाया जन्माष्टमी कृष्ण जन्मोत्सव
तहसील माहेश्वरी महिला संगठन शाहपुरा कि अध्यक्षा श्रीमती सुभद्रा जी हेडा ने बताया की तहसील माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान मे कुण्ड गेट श्रीजी के मन्दिर मे कृष्णजन्मोत्सव बडे धूमधाम से मनाया। तहसील मंत्री विनीता अजमेरा ने बताया की कृष्ण जन्मोत्सव पर तहसील की बहनो ने एक से बडकर एक भजन गाये भजनो पर सभी बहने नृत्य करते हुए झूम उठी एवं ठाकुर जी पर एवं सभी सखियों पर फूलों की वर्षा करी गई उसके बाद मे आरती प्रसाद वितरण रखा। जन्मोत्सव के समय तहसील की विमला मारु, सुनीता मणियार, कंचन मूदडा, दिलखूश काबरा, सरीता दाखेडा, शितल काबरा, शशी बागड़, मधु मारु, संजु झवर, लाड झवर, शकूतंला बंग, सीमा मुंंदडा , चंदा डोडिया, साधना विड़ला, सीमा लढा, रेखा लढा, कैलाश झँवर,जमना विड़ला, पुष्पा मुन्दडा़ आदि शाहपुरा बहने उपस्थित थी।
