*सिंधी समाज ने किया साँसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिन पर स्वागत*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर सिन्धी समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि स्वागत करने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ईश्वर केशवानी सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सबनानी एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स के सदस्य श्री विनोद झुरानी, भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी विरुमल पुरशानी, संरक्षक भगवान दास नथरानी, जिलाध्यक्ष परमानंद गुरनानी, कैलाश कृपलानी महानगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी एवं सिंधी समाज के समाजसेवी लीलाराम सभनानी, रमेश कुमार खोतानी,पार्षद किशोर सोनी रोमा किशोर लखवानी मोहन लुधानी, प्रकाश सामतानी हरिकिशन टहलानी, मनीष सबदानी, पवन ठाकुर सतीश सोनी दीपक चंदानी जितेंद्र जगत्यानी विकी चन्दानी गंगाराम पेशवानी मेठा सबनानी सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी एवं उपाध्यक्ष गुलशन कुमार विधानी ने फूलो का गुलदस्ता देकर मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाइयां दी व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की