मानसी नदी में बारिश के पानी की आवक होने पर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में गुरुवार को हुई मुसलाधार बारिश से नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई, भोजरास व रूपाहेली के बीच में मां मानसी नदी की धार आने पर भोजरास व रूपाहेली के ग्रामीणों ने मंत्रोचार के साथ मां मानसी की धार का स्वागत किया और पूजा अर्चना की पंडित भागचंद तिवाड़ी ने मंत्रोचार के साथ मां का स्वागत किया । इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री रेखा अजमेरा, भोजरास सहकारी समिति अध्यक्ष हनुमान साहू, भाजपा नेता अशोक अजमेरा, युवक कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव रामपाल सोलंकी, रावणा राजपूत समाज के युवा जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह भोजरास, कैलाश जांगिड़, राम शर्मा, रामस्वरूप जाट लेक्चर,नरेंद्र सिंह चौधरी, मोती लाल साहू सहित भोजरास गांव के ग्रामीण मौजूद थे।
मानसी नदी में बारिश के पानी की आवक होने पर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की। ====
Leave a comment
Leave a comment