ग्राम भोजरास में शिक्षक दिवस पर टेबलेट वितरण किऐ गये।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजरास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया व राजस्थान सरकार की योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे मेधावी छात्र छात्राओं के टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा सदस्यता ग्रामीण मंडल सयोजक अशोक कुमार अजमेरा व विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सिंह गहलोत, भीमराज गुर्जर , प्रधानाध्यापक हेमलता बघेल के सानिध्य में और 18 मेधावियों छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए और शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में शिक्षको और ग्रामीणों ने भाग लिया। राधेश्याम राव, राजवीर सिंह और शिक्षक रामसुख रैगर, जमना लाल, शालिनी नागर, कल्पना सोमरा, राजेश कुमावत उपस्थित रहे एव कार्यक्रम का संचालन रामसुख रेगर ने किया, गिरधारी शर्मा, परमेश्वर शर्मा शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे ।
ग्राम भोजरास में शिक्षक दिवस पर टेबलेट वितरण किऐ गये। ===
Leave a comment
Leave a comment