श्री शुभम सेवा संस्थान में निर्धन रोगीयों के लिए फंड की स्थापना की गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री शुभम् सेवा संस्थान के संरक्षक नुवाल के जन्मदिवस पर निर्धन रोगियों के उपचार हेतु फंड की स्थापना की गई। श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में शुभम सेवा संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने अपने 70 में जन्म दिवस पर निर्धन एवं जरूरतमंद रोगियों के लिए श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में निशुल्क उपचार के लिए एक फंड बनाया, जिसमें जरूरतमंद रोगियों का निशुल्क इलाज करवाया जाएगा, जिसमें पुरुषोत्तम नवाल ने अपने जन्म दिवस पर 5100 रुपये व श्रीमती शांता अजमेरा ने भी अपने भाई के जन्मदिवस पर 5100 रुपये तथा मुरलीधर राठी अजमेर ने 3100 रुपये इस फंड में दिया। इस दौरान जी,एल यादव, गोपाल जागेटिया, सुरेश चौधरी, सुगन जेशवानी, हनुमान सोमानी, मुरलीधर राठी, श्रीमती शांता अजमेरा, अनिल चौधरी सहित मौजूद थे।
श्री शुभम सेवा संस्थान में निर्धन रोगीयों के लिए फंड की स्थापना की गई।
Leave a comment
Leave a comment