मध्यप्रदेश से खरनाल जा रही ध्वजा यात्रा का जाट छात्रावास में किया स्वागत एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मध्यप्रदेश से नागौर खरनाल श्री तेजा जी महाराज के जा रही ध्वजा यात्रा का स्थानीय जाट छात्रावास जोरापुरा में किया स्वागत व छात्रावास में लाइब्रेरी का हुआ उद्धघाटन। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री वीर तेजा बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा के नेतृत्व में 200 लोगों का जत्था वाहनों द्वारा खरनाल श्री तेजी जी महाराज के ध्वजा लेकर जाते समय बदनोरा जाट समाज द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ,कमीशनर पिंटू चौधरी मौजूद रहे ।इस अवसर पर बदनोर जाट समाज के महावीर स्वामी ,जमनालाल मुवाल ,रामकुवार ओलन ,वीर तेजा सेवा संस्थान के चेयरमैन पुखराज ककड़ावा ,सरपंच गोपाल मड़वा ,हेमराज़ गढ़वाल,कैलाश पिंडोला,फ़ुलचन्द जाट,रामनारायण रनवा,जगदीश जाट ,भागचंद चौधरी, धनराज ,शिवराज मुवाल, डॉ घनशाम महला,गजराज जाट हुरडा,रामधन डिया, रोडू मल जाट, महादेव जाट, महेंद्र बाबरिया, महावीर, रामदयाल, विकास आदि मौजूद थे।
मध्यप्रदेश से खरनाल जा रही ध्वजा यात्रा का जाट छात्रावास में किया स्वागत एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ।
Leave a comment
Leave a comment