महर्षि गर्गाचार्य जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में महर्षि गर्गाचार्य जयंती उखाड़ पछाड़ बालाजी मोती नगर कोलोनी में धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम रामस्वरूप गर्ग की अध्यक्षता में एवं मदन लाल, रमेश चन्द्र, गोपाल लाल के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी समाज बंधुओ द्वारा महर्षि गर्ग जी के दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की एवं सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूज्य संत श्री विश्वानंद जी महाराज का माल्यार्पण, श्री फल देकर सम्मानित किया गया। संत श्री ने सनातन धर्म पर आधारित प्रवचन दिए और सभी विशिष्ट समाज बंधुओ को सम्मानित किया गया। मंच संचालन दिलीप गर्ग हुरड़ा एवं राजेन्द्र गर्ग गुलाबपुरा द्वारा किया गया, जिन्होंने महर्षि गर्ग का सम्पूर्ण विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया और विभिन्न समाज बंधुओ ने सामाजिक एकता एवं उच्च शिक्षा आचार विचार के साथ ज्योतिष ज्ञान की वर्तमान आवश्यकता पर बल दिया। इनमें मुख्य वक्ता बलवंत कुमार विजयनगर एवं रामलाल गर्ग दूदू, सत्येन्द्र गर्ग गुलाबपुरा एवं दिलीप गर्ग चित्तौड़गढ़ रहें। आगुंतक बंधुओ ने महर्षि गर्ग की जयंती आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी ने आगामी वर्ष में जयंती समारोह को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।सभी ने सामाजिक एकता एवं समरसता का संकल्प लिया स्थानीय आयोजक कार्यकर्ताओं व युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें सत्येंद्र, मदनलाल, जसवंत ,भोपाल, जानकी लाल, अजय, भेरुलाल ,ललित दिवाकर ,
सुभाष, रघुवीर, राजेंद्र, पवन, ओमप्रकाश ,लादू लाल, ऋषि राज ,मदन गोपाल, रमेश, अंशुल, गणपत लाल, सतीश, प्रेमराज, रामलाल, गोपाल आदि गर्ग बंधुओं महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हुरडा,गुलाबपुरा, चित्तौड़गढ़, देवरिया, लाम्बा, बरल, सथाना, देराठू, बड़ली, दूदू, रतलाम,बगरू, मनोहरपुरा, काणिया,आदि अन्य स्थानों से गर्ग बंधूओ ने कार्यक्रम में भाग लिया।
महर्षि गर्गाचार्य जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
Leave a comment
Leave a comment