बालिका विद्यालय की दीवार हुई ध्वस्त बड़ा हादसा टला, ठेले वाला आया चपेट में।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) नगर पालिका कार्यालय के पास स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवार ध्वस्त होने से हादसे में एक ठेले वाले के चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया, जिसे राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए भीलवाड़ा रेफर किया गया। बालिका विद्यालय की काफी पुरानी दीवार जिसमें पीपल का वक्ष है, जिसकी जड़े दीवार में फैलने से दरार आ गयी व दरार में बारिश के पानी से ओर अधिक दरार आ कर ध्वस्त हो गई, जिसका मलवा रोड़ साईड में गिरा जहाँ पर फल फ्रूट का ठेला वाला चपेट में आ जाने से गंभीर घायल हो गया। दीवार विद्यालय के अंदर गिरती तो बडा़ हादसा हो जाता है।
बालिका विद्यालय की दीवार हुई ध्वस्त बड़ा हादसा टला, ठेले वाला आया चपेट में।
Leave a comment
Leave a comment