क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में चार दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर शुरू।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में क्षत्रिय युवक संघ के तत्वाधान में शिवचरण माथुर कोलोनी में पारीक भवन रूपाहेली रोड पर बालिकाओं के संस्कार निर्माण हेतु चार दिवसीय प्राथमिक शिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ शुरू।
इस वर्ग में में लगभग 200 बालिकाए भाग ले रही है
शिविर प्रमुख श्रीमती संतोष कंवर सिसरवादा, क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख बृजराज सिंह खारडा मौजूद रहे ।
शिविर से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शिविर प्रमुख नरेंद्र सिंह राठौड़ , कृष्ण सिंह राठौड़ प्रधान हुरडा, करतार सिंह राठौड़ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व हनुवंत सिंह राठौड़ खारी का लाम्बा के सानिध्य में स्थानीय राजपूत समाजजनों शिवनाथ सिंह अंटाली,शिव सिंह रूपाहेली, कृष्णपाल सिंह हाजियास, हिम्मत सिंह धुवालिया, भंवर सिंह हाडा, शिव सिंह गोयला , भंवर सिंह ज बडला,भवानी प्रताप सिंह राठौड़ ,लोकेंद्र सिंह बडला पार्षद , धीरेंद्र सिंह , सतवीर सिंह ,नरपत सिंह , मान सिंह ,गोपाल सिंह इत्यादि ने मिलकर संपादित की।
सेवानिवृत शिक्षक गोवर्धन लाल पारीक ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।