गुलाबपुरा श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल के तत्वावधान में पदयात्रा पहुंची गढबोर श्री चारभुजा नाथ।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र से श्री चारभुजा नाथ गढबोर गया श्रद्धालुओं का दल पहुंचा श्री चारभुजा नाथ जी के स्थल पर। श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल के तत्वावधान में सोमवार को रवाना हुई पैदलयात्रा शुक्रवार को श्री चारभुजा नाथ गढबोर पहुंची, जहाँ शनिवार को एकादशी के विशाल श्री चारभुजा नाथ जी के मेला एवं धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। पदयात्रा में यात्रा संयोजक पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, लाल सिंह सोलंकी, महावीर शारदा, अविनाश पाराशर, एडवोकेट घनश्याम सिंह, सतीश पाराशर, सुरेश दाधीच, सहित कई श्रद्धालु पहुंचे।
गुलाबपुरा श्री चारभुजा नाथ मित्र मंडल के तत्वावधान में पदयात्रा पहुंची गढबोर श्री चारभुजा नाथ।
Leave a comment
Leave a comment