सवाईमाधोपुर में आयोजित रंगोत्सव में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर गंगवाल ने बढ़ाया भीलवाड़ा का मान
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
राजस्थान
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित रंगोत्सव प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर नीरज गंगवाल ने भीलवाड़ा का बढ़ाया मान।तख्तपुरा सीनियर स्कूल में कार्यरत व्याख्याता नीरज गंगवाल ने शिक्षक प्रतियोगिता रंगोत्सव में राजस्थानी लोकसंगीत में भपंग वादन करके प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इससे पहले गंगवाल ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था।
नीरज गंगवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और वे भपंग वादन के साथ-साथ गिटार, हारमोनियम ड्रम, बांसुरी, तबला, माउथ ऑर्गन, पियानो सहित अनेकों वाद्य यंत्र बजाते हैं उनका सपना है कि प्रदेश का लुप्त होता वाद्य भपंग पुनः चलन में आए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे पहचान मिले।
वे विद्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न वाद्ययंत्रों की शिक्षा देते हैं, जिससे रोचकता बनी रहती है। नीरज गंगवाल की इस उपलब्धि पर भीलवाड़ा जिले के लोगों ने उन्हें ढेरो शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें आगे भी सफलता के लिए प्रेरित किया है।