*शाहपुरा के बालकृष्ण जोशी बीरा को साहित्य मण्डल नाथद्वारा से काव्य विभूषण की मानद उपाधि*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
साहित्य मंडल श्रीनाथजी द्वारा द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के दो दिवसीय राष्ट्रीय समारोह में शाहपुरा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि बालकृष्ण जोशी बीरा को उनकी उल्लेखनीय काव्य साधना के लिए गीत एवं कविता हिंदी एवं राजस्थानी भाषा में किए गए योगदान पर हिंदी काव्य विभूषण मानव उपाधि से सम्मान प्रदान कर अलंकृत किया गया। दो दिवसीय समारोह में देश के प्रतिष्ठित हिंदी सेवी साहित्यकार उपस्थित रहे एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के विस्तार एवं राष्ट्रभाषा को दर्जा दिलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी
इसी के साथ हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान करने वाले साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है शाहपुरा भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित वरिष्ठ शिक्षाविद साहित्यकार एवं कवि गीतकार बालकृष्ण जोशी बीरा की रचित पुस्तक समय की सरगम एवं वीणा कैसेट पर प्रसारित गीतों के योगदान पर उन्हें हिंदी काव्य भी विभूषण के अभिनंदन पत्र श्री नाथजी जी की छवि ्शॉल श्रीफल साहित्य मंडल नाथद्वारा की ओर से सम्मानित किया गया।
साहित्यकार बालकृष्ण बीरा की इस उपलब्धि पर शाहपुरा जिले की अग्रणीय साहित्यिक संस्थाओं साहित्य सृजन कला संगम, संचिना कला मंच के सभी सदस्यों में हर्ष की लहर है।