*सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का फोटो किसी अन्य महिला के फोटो वीडियो के साथ एडिट कर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फोटो वायरल करने वाला आरोपी युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी ने अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए विधायक का वीडियो वायरल किया था*
बयाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मामले में एएसआई जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल सतीश कुमार और बदन सिंह की स्पेशल टीम गठित की गई. टीम ने साइबर सेल भरतपुर की मदद से आईपी एड्रेस के जरिए फेक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को चिन्हित किया. *एएसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद टीम इंदौर पहुंची और मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपी फेसबुक संचालक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना इलाके के गांव कानेडा निवासी सुरेश लोधी (25) पुत्र मुरलीधर को गिरफ्तार किया*
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जांच के लिए जब्त किया है. पुलिस पूछताछ में *आरोपी सुरेश ने बताया कि उसे विधायक का फोटो कहीं इंटरनेट पर मिला था. उसने अपने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए फेक वीडियो वायरल की थी. आरोपी युवक इंदौर में किसी किराने की दुकान पर काम करता है*
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया यूजर ने किसी अन्य महिला के फोटो-वीडियो के साथ एडिटिंग करके बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का फोटो लगाकर वीडियो वायरल किया था. वीडियो वायरल होने का पता चलने पर विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने इसकी शिकायत भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को की थी, जिसके आधार पर कोतवाली थाने में फेसबुक पेज के संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था