सिरफिरे युवक ने चिकित्सालय में चिकित्सा के साथ किया दुर्व्यवहार
पीएमओ ने थाने में कराया मुकदमा दर्ज सख्त कार्रवाई की मांग
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा,16सितंबर24
जिला चिकित्सालय में सोमवार को मरीज को देख रहे चिकित्सक के साथ एक सिरफिरे युवक ने गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार कर दिया। इसके साथ ही युवक ने बाहर खड़ी महिला स्टाफ सहित अन्य मरीज के साथ भी गाली गलौज कर दी। जिसको लेकर जिला चिकित्सालय का सारा स्टाफ लामबंद हो गया और चिकित्सीय कार्य बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पीएमओ ने पुलिस थाने में सूचना कर पुनः चिकित्सा कार्य शुरू करवाया। जानकारी अनुसार कस्बा निवासी एक युवक जिसकी पहचान नटवर सिंह के रूप में की गई अचानक शिशु एवं बाल चिकित्सक डॉ अमित गुप्ता के कमरे में घुस गया, इस दौरान बाहर खड़ी महिला स्टाफ व कतार में लगे मरीजों द्वारा उसे कतार में आने को बोलने पर युवक उन पर भड़क उठा साथ ही केबिन में बैठे डॉ गुप्ता को भला बुरा कहते हुए गाली गलौज पर उतारू हो गया। डॉ गुप्ता अचानक ऐसे व्यवहार से भौचक्के हो गए व युवक से कारण पूछने पर पर वह गाली देना जारी रहा। अन्य मरीजों ने तथा चिकित्सालय स्टाफ ने उसे समझाने की कोशिश की परंतु युवक यहां भी नहीं माना उल्टा हाथापाई पर उतारू हो गया। जिसको लेकर चिकित्साको एवं अन्य कर्मचारियों ने विरोध करते हुए चिकित्सीय कार्य बंद कर दिया। सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ अशोक जैन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी साथ ही चिकित्सीय स्टाफ को पुनः काम करने की अपील की। उधर पुलिस के मौके पर पहुंचते ही युवक मौके से भाग छूटा पीएमओ डॉ अशोक जैन अन्य चिकित्सकों के साथ पुलिस थाने पहुंचे तथा युवक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। अरिसदा के जिला महासचिव डॉ अभय धाकड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 36 डॉक्टरों की पोस्ट पर मात्र 7-8 डॉक्टर कार्यरत है ऐसे में जिले भर के मरीजों का भारी दबाव होने के बावजूद चिकित्सा पूरे मन से कार्य करते हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना से चिकित्सकों को काफी खतरा बना हुआ है। पूर्व में भी सर्जन चिकित्सक के साथ इस प्रकार की वारदात हुई है। इस मामले की सूचना सीएमएचओ तथा अन्य चिकित्सकों के संगठनों को भी करवाई गई है। सभी उक्त कृत्य का विरोध करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं होने पर चिकित्सीय स्टाफ को हड़ताल पर मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक हीरापाल मीणा, नर्सिंग अधीक्षक अशोक चौधरी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी उत्सव सोमानी, विक्रांत शर्मा गजेंद्र सिंह आदि ने थाने पर पहुंचकर सख्त कार्यवाही की मांग की।