भीलवाड़ा वॉलीबॉल 14 वर्ष छात्र वर्ग टीम ओसियां (जोधपुर) हुई रवाना।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 68वीं राज्य स्तरीय स्कूली गेम्स 2024, 14 वर्ष छात्र वर्ग का आयोजन तरुण उच्च माद्यमिक विद्यालय पंडित जी ढाणी ओसियां (जोधपुर) में आयोजन 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक होगा
भीलवाड़ा जिले की टीम ने दिनांक 13 सितंबर से 15 सितंबर तक स्थानीय विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
स्थानीय विद्यालय के चार खिलाडी टीम में भाग ले रहे हैं
गांधी विद्यालय संस्थाप्रधान सत्यनारायण अग्रवाल बताया कि भीलवाड़ा टीम में खिलाड़ी हर्ष दमामी, हेमंत स्वामी, आदित्य सेन ,यश टाक,अमन जाट,गोपल जाट,अंकित जाट,आदिराज,दिव्यांशु, किशन खटीक, आदि भाग ले रहे है
टीम कोच श्रीसत्यनारायण शर्मा, टीम प्रभारी श्री प्रीतम यादव , सत्यनारायण शर्मा , देवपाल शर्मा,, मंजू शर्मा, पुष्पा देवी,रेखा राठौड़, आदि ने खिलाड़ियों मुँह मीठा करवा कर रवाना किया।
भीलवाड़ा वॉलीबॉल 14 वर्ष छात्र वर्ग टीम ओसियां (जोधपुर) हुई रवाना।

Leave a comment
Leave a comment