शहर में बारहवफात के पर्व का जुलूस शान्ति पूर्वक निकला।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में बारहवफात के पर्व का जुलूस शांति पूर्वक निकला। इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर आम मुस्लिम समाज की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में परंपरागत हर्षोल्लाह से मनाया गया । इस अवसर पर घर और मस्जिदों की खास रोशनी से सजावट की गई । सोमवार सुबह
जुलूस ए मोहम्मदी जामा मस्जिद पर ईमाम की अगुवाई में जामा मस्जिद से शुरू होकर हुरडा रोड चौराहा, बावड़ी चौराहे, भीलवाड़ा रोड, टीकम चौराहे, सब्जी मंडी होते हुए मदरसा अंजुमन अशरफिया दोवनिया बालाजी रोड पर संपन्न हुआ। जुलूस में बच्चे हाथ में झंडिया लेकर चल रहे थे, देखो हमारे नबी की शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान गा रहे थे। इसके पश्चात समाज जन की ओर से मदरसे में खाने की व्यवस्था की गई । जुलूस में जमा मस्जिद सदर साकीर भाई कुरेशी , मुन्ना भाई क़ुरैशी हाजी अब्दुल गफ्फार, मोहम्मद हुसैन खान कायमखानी, मोहम्मद सलीम कुरैशी, मोहम्मद रईस कुरैशी, एडवोकेट शरीफ मोहम्मद गौरी, पार्षद अफजल भाटी, पार्षद प्रतिनिधि गनी मोहम्मद, हांजी मुबारक हुसैन ,आरिफ मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि गुलजार भाई, असलम हुसैन भाटी, मोहम्मद हुसैन लोहार, साजिद पठान, जाविद शेख मोहम्मद, शरीफ बेहलिम, सत्तार मंसूरी, शब्बीर कंपाउंड, मोहम्मद सदीक सिलावट, सलीम मंसूरी सहित सेकड़ो की संख्या में समाजजन मौजूद थे।
शहर में बारहवफात के पर्व का जुलूस शान्ति पूर्वक निकला।
Leave a comment
Leave a comment