तस्वारिया में जिला स्तरीय हेडबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन , 20 टीमें भाग ले रही है
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तस्वारिया स्वामी विवेकानन्द गवर्मेंट मॉडल स्कूल में 68 वी जिला स्तरीय हेडबॉल प्रतियोगिता ( 17 व 19 वर्षीय छात्रा ) का उद्घाटन विधायक जब्बर सिंह सांखला ने किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला व अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जब्बर सिंह सांखला ने विधायक कोष से 3 – 3 लाख से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया में दो शौचालय निर्माण , मॉडल स्कूल परिसर में 4 लाख से सी सी पेवर ब्लाक , ग्राम वासियों के निवेदन पर ग्राम तस्वारिया में 5 लाख का सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की और NH 48 से तस्वारिया तक रोड निर्माण का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने आए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान कर विकास के कार्यों के लिए आश्वस्त किया ! रामलाल सोलंकी जिला परिषद सदस्य ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर जीत की बधाई दी ! भैरू लाल पाराशर प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य ने खिलाड़ियों को चीते जैसी फुर्ती से खेलने के लिए प्रेरित किया !
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कालू राम भांबी ,
भाजपा मंडल महामंत्री दीपक सैन , फलामादा सरपंच महिपाल सिंह,बडला सरपंच सत्यनारायण बलाई , पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी , भाजपा नेता लड्डू बन्ना रूपाहेली , पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सावर जाट , मिश्री लाल जाट , रामधन जाट , सुरेंद्र जाट , सुभाष जाट , देवी सिंह , रतन सिंह , राकेश शर्मा , उपसरपंच लक्ष्मण सिंह , रामदयाल जाट , भवर नाथ , सीबीईओ सत्यनारायण नागर , एसीबीओ शिव कुमार टेलर , विभाग प्रतिनिधि सुरेंद्र माहेश्वरी , प्रधानाचार्य मनीष गर्ग प्राध्यापक बाबू लाल रेगर ,वीरेन्द्र टेलर, सत्येंद्र गर्ग, सम्पत व्यास, आदि मौजूद थे ! प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों के 237 खिलाड़ी छात्राऐ भाग ले रहे है।
उदघाटन मैच सोफ़िया स्कूल भीलवाड़ा का सिनोदिया बालिका के साथ हुआ।
जिसमे सिनोदिया विजेता रही। संचालन डॉ राजेन्द्र बराला व अशोक कुमार जाट, विकास ,अजय सिंह, दुर्गा लाल शर्मा, रविन्द्र,सौरभ ,रविन्द्र रतनू , का सहयोग रहा।
तस्वारिया में जिला स्तरीय हेडबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन , 20 टीमें भाग ले रही है
Leave a comment
Leave a comment