भाविप शाखा द्वारा अनंत चतुदर्शी व पूर्णिमा पर चिकित्सालय में सेवा कार्य किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद द्वारा अनंत चतुर्दशी और पूर्णिमा के अवसर पर अपने सेवा प्रकल्प अंतर्गत रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल और नवजात शिशुओं को किट वितरित किए गए साथ ही श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ वंश को चारा खिलाया गया।
फल वितरण प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि फल व्यवस्था परिषद के वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा और किट की व्यवस्था साक्षी एंटरप्राइज के अनुराग चौधरी व परिवार द्वारा की गई। इस अवसर पर कन्हैया लाल सोनी,किशोर राजपाल,प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भाई ,ओम प्रकाश शर्मा,अनुराग चौधरी,ज्योति दिनवानी, संगीता सोनी ,संगीता चौधरी,आयुषी जैन और चौधरी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। परिषद के पारिवारिक सदस्य चौधरी परिवार द्वारा गौ उपचार केंद्र पर दवाओं की व्यवस्था हेतु घोषणा की।
भाविप शाखा द्वारा अनंत चतुदर्शी व पूर्णिमा पर चिकित्सालय में सेवा कार्य किया गया।
Leave a comment
Leave a comment