क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक स्थलों व मौहल्ला में स्थापित श्री गणपति जी की प्रतिमाओं का गाजेबाजे के साथ विसर्जन किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी को दस दिनों से अपने अपने घरों व धार्मिक स्थलों पर स्थापित श्री गणपति की प्रतिमा का गाजेबाजे के साथ खारी नदी में विसर्जन किया गया। शहर के शास्त्री नगर, गांधी नगर, बैरवा मौहल्ला, सिंधी कोलोनी, प्रतापनगर, माथुर कोलोनी सहित कई स्थानों पर श्री गणेश चतुर्थी को श्री गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर दस दिन तक गणपति जी की प्रति दिन पूजा अर्चना करने के साथ मंगलवार को श्रद्धालु, भक्त नम आँखों से गणपति बप्पा मोरीया अब के बरस जल्दी आना करते हुए खारी नदी में विसर्जन किया गया। शहर की सभी जगह की श्री गणेश प्रतिमाओं को एक साथ गाजेबाजे के साथ, नाचते गाते हुए, गुलाल, पुष्प वर्षा करते हुए, खारी नदी में पहुँच कर विसर्जन किया गया। इस दौरान एसडीएम रोहित चौहान, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, थानाधिकारी पूरण मल मीणा मय जाप्ता के मौजूद थे।
क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक स्थलों व मौहल्ला में स्थापित श्री गणपति जी की प्रतिमाओं का गाजेबाजे के साथ विसर्जन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment