श्री गांधी विधालय में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड के मुख्य आतिथ्य व उपखंड अधिकारी रोहित सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा आवासों की स्वीकृति जारी कर लाभार्थियों को प्रथम किश्त स्थानांतरण एवं पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के अंतर्गत उनका मकान की चाबी सौपी एवं मुंह मिठा करवा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रधान राठौड ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे भारत में स्वच्छ मिशन भारत योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में हम सभी को उनके साथ चलकर उनके सपनों को पूरा करने में अपना अहम योगदान देना चाहिए ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपने आसपास स्थित सार्वजनिक स्थानो, ऐतिहासिक विरासतों पुरानी बावड़ियों, पीने के जल स्तोत्रो पर गंदगी नहीं करने की अपील की।
विकास अधिकारी समुद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुसार 12 पात्र व्यक्तियों को गृह प्रवेश हेतु मकान की चाबियां एवं 12 लाभार्थियों को नये आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। नगर अध्यक्ष चपलौत ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी दी। सभी लाभार्थियों को माला पहनकर श्रीफल भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का पोस्टर विमोचन किया।
28 को ग्रह प्रवेश व स्वीकृति के आदेश हुए जिसने शहरी व ग्रामीण लाभार्थी शामिल है। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने लाइव कार्यक्रम एलईडी पर देखा।
कार्यक्रम में तहसीलदार रणवीर सिंह, पालिका गुलाबपुरा अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर ,भाजपा नगर अध्यक्ष इंदरमल चपलोत , भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास आचार्य, प्रोग्रामर तरुण चंचल, आवास शाखा प्रभारी सियाराम पारीक, सहित क्षेत्र के विभिन्न विभाग के कार्मिक एवं लाभार्थी मौजूद थे।
श्री गांधी विधालय में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment