जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शाहपुरा में आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी ने 17/19 वर्ष में जीते गोल्ड मेडल
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
68 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शाहपुरा में आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी शाहपुरा के छात्रों ने 19 वर्ष तैराकी में कृष्णा चावला 200,500 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड, मोहित आचार्य 50,100,200 बेक में गोल्ड,रोहित आचार्य 50,100,200 ब्रेस्ट में गोल्ड, कृष्णा चावला, मोहित आचार्य,रोहित आचार्य, हेमंत मीणा ने 4 x 100 मेडले में गोल्ड मेडल हासिल किया 17 वर्ष तैराकी में रेयान मोहम्मद 50,100 ब्रेस्ट,200 आईएम् में गोल्ड, आशुतोष तलाया 100 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रॉन्ज, शिवराज श्रृंगी,हिमांशु गौड़,रेयान मोहम्मद,आशुतोष तलाया 4 x 100 फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ व खेल प्रभारी अशोक कुमार शर्मा,मोहन लाल कोली, बबलेश कुमार शर्मा, राजेंद्र मीणा, ओमप्रकाश छीपा, दिलीप सेन, मुकेश शर्मा ने सभी खिलाडियों को बधाई दी।