
*शाहपुरा में चमना बावड़ी मंदिर के पास हुई घटना के विरोध में मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 967171141*
शाहपुरा
_शहर काजी सय्यद शराफत अली और वक़्फ़ सदर एवं पार्षद हमीद खां कायमखानी की अगुवाई में सभी मुस्लिम पार्षदों एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने कि की मांग_
शाहपुरा की फिजा खराब नही होने देने का प्रशासन से अपील की और इस घटना के विरोध में हिन्दू समाज के साथ मुस्लिम समाज भी खड़ा है तथा स्वेच्छिक बंद में मुस्लिम समाज ने अपने सभी प्रतिष्ठान बन्द कर आंदोलन का समर्थन किया।