भीटा गांव में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ग खो-खो प्रतियोगिता, 40 टीमों ने भाग लिया समापन समारोह कल
(गोपाल मेघवंशी)
रायपुर क्षेत्र के ग्राम भीटा के ग्रामवासियों ने बताया कि भीटा गांव में 68वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग खो-खो प्रतियोगिता चल रही है। इसमें 40 टीमों की 468 छात्राएं भाग ले रही हैं। भीटा इन दिनों खेल गांव बना है। हर तरफ खो-खो खेल की चर्चा है। घर-घर में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। परिवार के लोग मेहमाननवाजी में लगे हैं। ग्रामीणों की तरफ से खिलाड़ियों के लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था की गई। रोज अगल-अलग तरह के व्यंजन बन रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 20 सितंबर को होगा। समापन समारोह में पूर्व विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी राजेंद्र कुमार त्रिवेदी रायपुर प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी कुलदीप त्रिवेदी एवं कांग्रेस के कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे