68 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2024 – 25 का समापन आयोजक विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शाहपुरा राजेंद्र बोहरा थे । कार्यक्रम में उपसभापति प्रतिनिधि कैलाश धाकड़, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बालाराम खारोल, नगर मंडल महामंत्री महावीर सैनी, पूर्व पार्षद गोपाल घूसर, नगर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश गुर्जर, पूर्व नगर मंडल उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश व्यास के आतिथ्य में आयोजित समापन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी पाग पहनाकर अभिनंदन किया । स्वागत उद्बोधन संस्था के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने दिया । प्रतियोगिता का प्रतिवेदन मुख्य निर्णायक, तकनीकी सलाहकार शंकर सिंह राठौड़ ने प्रस्तुत किया । उपसभापति प्रतिनिधि कैलाश धाकड़ ने खिलाड़ियों का संबोधित करते हुए कहा है कि विजेता खिलाड़ी अब राज्य पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे यह गर्व की बात है । मुख्य अतिथि राजेंद्र बोहरा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना ही खिलाड़ी का सच्चा धर्म है । खेल को टीम भावना से खेलने वाले ही विजेता होते हैं । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अंत में मुख्य अतिथि राजेंद्र बोहरा ने समापन की घोषणा की । आभार प्रदर्शन व्याख्याता आसिफ पिनारा ने किया । मंच संचालन अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के राजेश धाकड़, मनोज कुमावत, बुद्धि प्रकाश मीणा, मनीष कुमार शर्मा, उमेश जागेटिया, प्रकाश धोबी, सोहिल गौरी, धर्मेंद्र जारोटिया, रवि कुमार मीणा, धनंजय सुखवाल, अध्यापिका ललिता धाकड़, रतना टेलर, सोनम लड्ढा, मोना कायमखानी उपस्थित रहे ।
*प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा*
17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारनगर प्रथम, इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा द्वितीय, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा तृतीय रहे । 17 वर्ष छात्रा वर्ग में हैप्पी आवर्स रायला प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुरा द्वितीय, सुंदर देवी सेंट्रल स्कूल फुलिया कलां तृतीय रहे । 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर द्वितीय, इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुरा तृतीय रहे । 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माता जी का खेड़ा प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप पुरा द्वितीय, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा तृतीय रहे ।
68 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शाहपुरा बाय एवं गर्ल्स स्कूल नेसंयुक्त रूप से चैंपियनशिप हासिल की
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय परराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रासा के तत्वाधान में 68 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2024 -25 का समापन तरण ताल शाहपुरा पर संपन्न हुआ जानकारी के अनुसार धर्मीचंद जैन ने बताया कि68 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुईप्रतियोगिता में चैंपियनशिप परिणाम में 17 वर्ष छात्र में आईपीएस विद्यालय शाहपुरा तथा 17 वर्ष छात्रा में कादीसाहना एवं 19 वर्ष छात्र में आदर्श विद्या मंदिर गांधी पुरी शाहपुरा तथा 19 वर्ष छात्रा में वीर माता मानिक कंवर शाहपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा ने संयुक्त रूप से चैंपियनशिप हासिल की तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप में 17 वर्ष छात्र में लोकेंद्र सिंह आईपीएस शाहपुरा 17 वर्ष छात्रा में निधि दहीया, खुशी आचार्य रेणुका कोली। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्र में मोहित आचार्य एवं रोहित आचार्य आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी शाहपुरा तथा 19 वर्ष छात्रा में अंशिका दाधीच आईपीएस शाहपुरा तथा रामघनी कहा