तस्वारीया माॅडल स्कूल 19वर्ष सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में किया प्रवेश।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तस्वारीया स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मे आयोजित की जा रही 68 वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में ( 19 वर्ष छात्रा) मैच में तस्वारिया टीम ने सनोदिया टीम को हराया,17 वर्ष सेमीफ़ाइनल में ऊँखलिया ने मॉड़ल तस्वारिया को हराया एंव सरेरी ने तस्वारिया को हराया,अब 17 वर्ष में ऊँखलिया वर्सेज़ सरेरी के बीच फ़ाइनल खेला जाएगा,आस-पास के भामाशाहों को सत्येंद्र गर्ग,अशोक चौधरी,राजेंद्र चौधरी,बाबू लाल रेगर ने प्रेरित कर सहयोग कराया,स्थानीय प्रधानाचार्य मनीष गर्ग ने बताया की सभी भामाशाहो एंव ग्रामीणो के सहयोग से रोज सभी बच्चों को नाश्ता एंव दोनो टाइम भोजन,जलपान की व्यवस्था की जा रही है एंव सभी मैच समय पर मुख्य तकनीकी श्रीराम सेन के सानिध्य में कराए जा रहे है! टूर्नामेंट में विशेष सहयोग विभागीय प्रतिनिधि के रूप में सुरेंद्र माहेश्वरी का मिल रहा है, मॉड़ल स्कूल के कोच के रूप में प्रभु गुर्जर,यशपाल जाट,एंव महावीर चौधरी,अजय सिंह,रविंद्र मीणा,दुर्गालाल,सौरभ,सुरेश,विकास,सुभाष,रतनु,विरेंद्र टेलर सहित मौजूद थे।
तस्वारीया माॅडल स्कूल 19वर्ष सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में किया प्रवेश।
Leave a comment
Leave a comment