ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 13 बच्चों को पढाई के लिए सहायता राशि के चेक दिए गए।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) चंदा कोलोनी बिजयनगर में गुरुवार को बाद नमाज जोहर के मदीना मस्जिद के बेसमेंट में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के जानिब से 13 यतीम बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप के तौर पर 9000 रुपये प्रति छात्र को भेंट स्वरूप दिए गए । प्रोग्राम की अध्यक्षता मुमताज अली ब्यावर ने की । प्रोग्राम में तालीम पर अपना इजहारे ख्याल करने वालों के नाम इस प्रकार मुमताज अली , हाजी बाबूदीन मंसूरी , एम आरिफ कुरैशी , हजरत मौलाना खादिम । सदर मुमताज अली खान पठान ने सबका शुक्रिया अदा किया । प्रोग्राम का संचालन हाकिम अली खान ने किया । उपस्थित मोतबर हजरात में जावेद अली देशवाली , हाजी असलम नीलगर , ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर मोहतरम नफीस अहमद द्वारा चेक दिए गए ।