शाहपुरा की जनता ने प्रशासन की बात सुनी और विश्वास किया पुलिस और प्रशासन ने शाहपुरा की जनता का विश्वास तोड़ा के विरोध में सकल हिंदू समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा के बीच बाजार में दो मंदिर के मध्य गणेश पांडाल पर कटे जानवर के अंग मिलने के बाद माहौल गर्मायाऔर शाहपुरा के बाजार बंद हो गए देर शाम तक पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध महिला से पूछताछ के लिए ले गए और प्रशासन ने जनता के दरबार में निष्पक्ष जांच करके अपराधियों को कठोर दंड के लिए वादा किया लेकिन एक दिन बाद गणेश उत्सव समिति के दो-तीन सदस्यों एवं मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने आपस में वार्ता कर गले मिलकर गिले शिकवे दूर किया लेकिन हिंदू संगठनों एवं हिंदू समाज एवं आम जनता द्वारा इस कदम का विरोध करते हुए उनके प्रतिनिधियों से वार्ता नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मामले का पटाक्षेप करने के दावे के विरोध में एवं संदिग्ध महिला को सुरक्षा एवं छोड़ने एवं जानवरो द्वारा पांडाल मे क्षत-विक्षत टुकड़े लाने की आशंका के विरोध में एक बार वापस हिंदू संगठन एकत्रित हुआ एवं सैकड़ो हिंदू समुदाय के महिला पुरुष भगवा ध्वज लिए उम्मेद सागर चौराहे से सर्व हिंदू समाज द्वारा पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जांच को निष्पक्ष करने की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा कलेक्टर कार्यालय में हिंदू संगठनों के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने वार्ता की एवं अपनी जांच को सही बताया एवं प्रतिनिधियों से कहा की आप किसी भी एजेंसीज से जांच करवा सकते हैं लेकिनविरोध को देखते हुए दो दिन और जांच आगे बढ़कर निर्णय लेने की बात कही गई कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़े हिंदू समाज ने इसका विरोध किया लेकिन प्रतिनिधियों ने समझाइस करते हुए दो दिन का और इंतजार करने को कहा इस मौके पर हनुमान धाकड़ रघुनंदन सोनी विनोद सनाढय कन्हैयालाल धाकड़ महावीर खारोल राजेंद्र पंकज सुगंधी चंपालाल कोली जयेंद्र सिंह मनोहर सिंह धनराज दुर्गा लाल राजोरा मौजूद रहे
*पुलिस और प्रशासन के द्वारा शाहपुरा की जनता का विश्वास तोड़ने के विरोध में सकल हिंदू समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा* ✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
Leave a comment
Leave a comment