चार दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ 31 नेत्र रोगियों ने करवाई आंखों की जांच
===============
भीलवाड़ा 21 सितंबर
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क चार दिवसीय नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ आज प्रातः आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में प्रारंभ हुआ
जिसमें 31 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया निशुल्क नेत्र शिविर मैं डॉक्टर एसपी आगीवाल ,श्रीमती सीता देवी आगीवाल का विशेष सहयोग रहा
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में31नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेडा ने परामर्श दिया इनकी विभिन्न तरह की जांच की गई, समिति द्वारा हर माह की 5 व 20 तारीख को निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जा रहा है इस अवसर
समिति अध्यक्ष उदय लाल समदानी, गणपत, अरुण जागेटिया सुभाष गर्ग, रामनारायण शांता सोमानी, जेके मित्तल, लक्ष्मी लाल अग्रवाल,श्यामसुंदर पारीक, सुभाष अग्रवाल, छीतर मल लड्ढा आदि ने सेवाएं दी मोतियाबिंद के ऑपरेशन स्पर्श हॉस्पिटल टंकी के बालाजी के पास किए जाएंगे, 23 सितंबर को निशुल्क दवाईया व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे शिविर में विगत शिविर के नेत्र रोगियों को भी देखा गया