हुरड़ा विद्यालय में पीएम श्री अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पी एम श्री अभियान के तहत 21वीं सदी में शिक्षा और सूचना कौशल के तहत संचार (शीर्षक) में चैन लिंक स्टोरी और चित्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 95 विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत भारत में स्वच्छता अभियान और व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर बच्चों को लेख लेखन कार्य दिया गया, जिससे बच्चे साफ-सफाई का महत्व, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता में भागीदारी जैसी बातें जानकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर होंगे।प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे अधिगम कौशल व साक्षरता कौशल के अंतर्गत चिंतन, रचनात्मकता, सहयोग, पहल और अधिक उत्पादकता के साथ कार्य करना सीखेंगे । उक्त प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नंद किशोर शर्मा द्वारा स्वाछता संबंधी जानकारी दे कर के की गई प्रभारी सरिता बैरवा (प्राध्यापक), आशा जोरवाल प्राध्यापक ,निर्मला अरोडा, अक्षत गुप्ता, कुलदीप सिंह दिवाकर व दीक्षा सिंहल सहयोगी रहे।