गांधी विद्यालय वूशु 19 वर्ष में उपविजेता टीम का किया सम्मान।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसवा (बागोर) में आयोजित हुई थी ।
विजेता टीम के सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में वॉलीबाल राष्ट्रीय खिलाड़ी अंतिमा शर्मा व निराशा जैन थे। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि वूशु 19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम में कुलदीप सिंह कानावत ने गोल्ड, 19 वर्ष जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने गोल्ड, 19 वर्ष में युवराज मोठिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने बताया कि तीनों गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चौहटन बाड़मेर में आयोजित होगी।चयनित खिलाड़ी लेसवा में प्रशिक्षण प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 26 सितंबर से 2 अक्टूबर को भाग लेंगे।
वॉलीबाल राष्ट्रीय खिलाड़ी अंतिमा शर्मा ने खिलाड़ियों का सम्मान मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी व वुशु टीम कोच सूर्यभान सिंह कानावत का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर विद्यालय स्टाफ साथी अरविंद लढ़ा, सुरेश लोहार, निराशा जैन अरविंद व्यास,सरिता व्यास, सुनील धाकड़, विधि मैठानी आदि मौजूद थे।
गांधी विद्यालय वूशु 19 वर्ष में उपविजेता टीम का किया सम्मान।
Leave a comment
Leave a comment