न्यायालय में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मिटिंग आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय न्यायालय में आगामी
28.09.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मिटिंग आयोजित हुई। एएम पर विनोद कुमार वाजा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) गुलाबपुरा के अवकाशागार में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 28.09.2024 के सफल आयोजन बाबत् तालुका गुलाबपुरा के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया उक्त बैठक में विनोद कुमार वाजा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने निर्देषित किया कि बैंकों से संबंधित प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों को अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में रेफर करते हुये संबंधित प्रकरणों का निस्तारण राजीनामें से ऑफ लाईन तथा ऑनलाईन माध्यम लोक अदालत की भावना से करावे साथ ही राजीनामों में आने वाली समस्याओं पर चार्चा की गई। उक्त मिटिंग में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गुलाबपुरा पुलकित शर्मा, अधिवक्ता रतन कुमार जैन, बैंक ऑफ बडोदा, गुलाबपुरा मुख्य प्रबन्धक रणजीत मीना, बैंक एसबीआई गुलाबपुरा प्रबन्धक जितेन्द्र सोनी, एसबीआई हुरडा प्रबन्धक भगवानदास सोनगरा, बडोदा क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, गुलाबपुरा शाखा प्रबन्धक दिपेन्द्र सिंह राठौड आदि उपस्थित रहें।
न्यायालय में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मिटिंग आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment