भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय महालक्ष्मी समारोह स्थल पर भारत विकास परिषद् द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का किया गया । राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत हिंदी,संस्कृत और लोक गीत प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों के दलों ने संभागित्व किया । कार्यक्रम प्रांतीय दायित्वधारी के डी मिश्रा व किशोर राजपाल के सानिध्य एवं कन्हैया लाल सोनी की अध्यक्षता में कराया गया । विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश शर्मा और रतन लाल लखारा रहे।
प्रभारी मनोज आसोपा ने बताया कि हिंदी और संस्कृत समूह गान में जिंक विद्यालय हुरडा प्रथम, प्राज्ञ पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा द्वितीय और विवेकानंद केंद्र विद्यालय हुरडा तृतीय स्थान पर रहे । लोक गीत में प्रथम प्राज्ञ पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा, द्वितीय जिंक विद्यालय हुरडा और तृतीय स्थान पर राउमावि तस्वारिया रहे । विजेता दल प्रांत स्तर पर भीलवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में निर्णायक भजन गायक श्रवण लाल शर्मा, अखिलेश दाधीच और दिलीप नागर थे ।कार्यक्रम में परिषद से सचिव दिनेश छतवानी,शिव दयाल डाड ,संपत व्यास,राहुल काबरा, पिंकी शर्मा और मीनाक्षी भाटिया ने सहयोग प्रदान किया।
भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment