हुरड़ा ब्लॉक में 1100 नवसाक्षरों ने बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा ब्लॉक में 1100 नव साक्षरो ने परीक्षा दी। साक्षरता एवं सतत शिक्षा निदेशालय जयपुर द्वारा आयोजित 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नव साक्षरो के लिए बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परिक्षा का 22 सितंबर 2024 को ब्लॉक हुरडा में आयोजन किया गया। इसके तहत पूरे ब्लॉक में 310 पुरुष 790 महिलाओं समेत 1100 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी। ब्लॉक साक्षरता प्रभारी जीवनलाल गुर्जर ने बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य अनुसार परीक्षा दी एवं हुरडा ब्लॉक में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें हुरडा के मुख्य नोडल अधिकारी सत्यनारायण नागर रहै। पीईईओ मुख्यालय हुरडा नंदकिशोर शर्मा एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया । जिसमें नवसाक्षर पुरुष 15 एवं 35 महिलाओं ने परीक्षा दी एसेसमेंट टेस्ट विद्यालय में ऑफलाइन मोड पर प्रात 10:00 बजे से 5:00 तक रहा एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की गई नव साक्षर अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हुए है, हुरडा केंद्र पर अध्यापक राजेंद्र पालीवाल ,देवदत्तपारीक ,शीला मौर्य ,उर्मिला वशिष्ठ, चंद्रकवर एवं पिंकी उपस्थित रहे l
हुरड़ा ब्लॉक में 1100 नवसाक्षरों ने बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया। ====
Leave a comment
Leave a comment