*राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल प्रतियोगिता का फाइनल जीत कर छात्र वर्ग में सीकर व जोधपुर एवं छात्रा वर्ग में झुंझुनू व सीकर बना चैंपियन*
*शाहपुरा छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में दूसरे व भीलवाड़ा छात्र 17 वर्ष में तीसरे स्थान पर रहा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा : 22 सितंबर / राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता के छठे दिन हुए मैचों में छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में जोधपुर, छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में सीकर, छात्रा 19 वर्ष आयु वर्ग में सीकर, छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में झुंझुनू की टीमें फाइनल मैच जीत कर विजेता रही।आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव समीउल रहमान एवं व्याख्याता शारीरिक शिक्षक डॉ. तेजराज मेवाड़ा ने बताया कि छठे दिन हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैचों में छात्रा 19 वर्ष वर्ग में सीकर ने हनुमानगढ़, छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में झुंझुनूं ने शाहपुरा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में जोधपुर ने झुंझुनू व छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग सीकर ने जोधपुर को शिकस्त देकर पहला स्थान प्राप्त किया। छात्र 19 वर्ष आयु वर्ग में झुंझुनू दूसरे एवं जोधपुर ग्रामीण तीसरे स्थान पर रही। छात्र 17 वर्ष आयु वर्ग में जोधपुर दूसरे एवं भीलवाड़ा तीसरे स्थान पर रही।छात्रा 19 वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़ दूसरे एवं नागौर तीसरे स्थान पर रही। छात्रा 17 वर्ष आयु वर्ग में शाहपुरा दूसरे एवं नागौर तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को प्रातः 9 बजे होगा,जिसमें विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।