68 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता विधायक ने सफेद कबूतर उड़ाकर आरंभ की
✍️ *मोनू नामदेव। द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के सुजस ग्लोबल विद्यालय कमलापुरा बनेड़ा में 68 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष छात्रा) आरंभ हुई जानकारी के अनुसार शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में सुजस ग्लोबल विद्यालय कमलापुरा बनेड़ा में 68 वी जिला स्तरीयवॉलीबॉल प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष छात्रा) कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व सफेद कबूतर उड़ा कर की और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया । रायला – लांबिया पशु मेले का लाला राम बैरवा की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बोहरा,कैलाश धाकड़, बालाराम खारोल,पवन सुखवाल सहित कई पदाधिकारी रहे मौजूद।