सीबीएसई वेस्ट जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा उप विजेता
शाहपुरा
*सीबीएसई वेस्ट जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा रहा उप विजेता*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
नोखा बीकानेर में आयोजित 14 वीं सीबीएसई वेस्ट जोन वॉलीबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष आयु वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा उप विजेता रही तो वही लाडनूं (नागौर) में आयोजित 17 वर्ष छात्रा वर्ग सीबीएसई वेस्ट जोन प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान के मॉडल स्कूल के इतिहास में पहली बार सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में शाहपुरा विद्यालय ने भाग लिया और शानदार परिणाम दिया । दल प्रभारी पर्वत सिंह कानावत ने बताया कि रोमांचक फाइनल मुकाबला फेलोशिप मिशन स्कूल सांगानेर जयपुर व मॉडल स्कूल शाहपुरा के बीच खेला गया जिसमें जयपुर की टीम विजयी रही एवं शाहपुरा टीम ने रजत पदक हासिल किया। टीम के शाहपुरा पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, दल प्रभारी पर्वत सिंह कानावत, छात्रा दल प्रभारी सुधा चौहान, राजेश धाकड़, बुद्धि प्रकाश मीणा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, आसिफ पिनारा, प्रकाश धोबी, लोकेश चौधरी, धर्मेंद्र जारोटिया, ललिता धाकड़, मंजू सेन, रतना टेलर, मोना कायमखानी उपस्थित रहे ।